मकान के शटर का ताला काटकर लाखों की चोरी

गिरीश पाण्डेय की रिपोर्ट

सीतामढ़ी भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र में अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बीती रात भी थाना क्षेत्र के बनकट उपरवार गांव में चोरों ने एक पक्के मकान में घुसकर लाखों का माल पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोइरौना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता हमेशा की तरह अपने पक्के मकान के सामने स्थित मड़हे में रात हुए सोए थे। वृद्ध रामचंद्र के तीनों लड़के क्रमशः विजय अशोक और प्रकाश गुप्ता परिवार समेत मुंबई गए हुए हैं। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात धावा बोलकर मकान के चैनल का ताला काटकर अंदर घुस गए और तीन चार कमरों का ताला तोड़कर लाखों के वस्त्र आभूषण एवं हजारों की नकदी लेकर घर में रखी सीढ़ी के जरिये छत से पीछे के तरफ उतर कर फरार हो गए। सुबह करीब 6 बजे जब गृहस्वामी बाथरूम से लौटे तो उन्होंने मकान बगल में टूटा बॉक्स व मकान के शटर का टूटा ताला देख दांतो तले उंगली दबा लिए। उनके रोने बिलखने पर आस पड़ोस के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची कोइरौना पुलिस ने छानबीन की। हालांकि चोरी गये सामानों की स्पष्ट जानकारी नही प्राप्त हो सकी।

इस दौरान लोगों का कहना रहा कि पुलिस की संख्या में इजाफा थाने पर जरूर हो गया है लेकिन गस्त और सक्रियता बेहद कम हो गई है जिससे चोरों का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *