सम्मान समारोह हर्षोल्लास व गीत संगीत के साथ सम्पन्न

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

मुंबई । मुंबई के मुलुंड स्थित राजीव गांधी विद्यालय प्रांगण ( देवी दयाल रोड ) में यादव परिवार द्वारा आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह का आयोजन बडे धूमधाम व गीत संगीत के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि‌ यादव परिवार द्वारा यह 3 रा वर्ष है जो मकर संक्रांति के अवसर पर समाज द्वारा चल रही विभिन्न संस्थाओं व समाज के लोगों को एक साथ मिलकर अपने देश की माटी की सुगंध की याद दिलाती है । तिल गुड़  की मिठास के साथ एक दूसरे के साथ का एहसास दिलाया । ज्ञात हो कि मुंबई महानगर व उपनगरों में रहकर यादव समाज के लाखों परिवार अलग-अलग व्यवसायिक क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं । इसी तरह समाज को जागरुक करने व एकजुटता लाने समाज के समग्र विकास के लिये सैकड़ों संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर सामाजिक कार्य कर रही हैं । यादव परिवार द्वारा मुंबई महानगर व उपनगरों में चल रही सभी संस्थाओं के पदाधिकारिओं एवं व्यवसायिक कारोबारियों , नौकरी पेशा करने वाले आदि सभी लोगों का सम्मान करने के लिये बगैर किसी राजनीतिक लाभ के भव्य यादव मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लोकगीत गायक दूरदर्शन कलाकार ( गाजीपुर ) विजय यादव व लोकगायक चंद्रजीत यादव ने अपनी मधुर आवाज व सुंदर लोकगीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम के समारोह अध्यक्ष मुंबई अतिरिक्त आयकर आयुक्त अखिलेन्द्र प्रताप यादव , सम्मान-मूर्ति समाजवादी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्रबहादुर यादव , वरिष्ट भाजपा नेता आर डी यादव प्रमुख अतिथि निमेष यादव ( आई आर एस ) डा. के एस यादव , डा. सी एन यादव , उद्योगपति भीम यादव , महेन्द्र यादव , एडवोकेट किलाचंद यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शशिकांत यादव , मिठाईलाल यादव , बिरजू यादव , लालजी यादव , डा. राम यादव , सभाजीत यादव आदि लोग अथक प्रयास रहा है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *