सर्दी के चलते बीएसए ने विद्यालयों के समय में किए बदलाव

मनोज कुमार

औरैया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसपी सिंह ने शिक्षण संस्थानों का समय बदल दिया है। साथ ही सभी कक्षा आठ तक के स्कूलों को इसके आदेश से अवगत कराते हुए चेतावनी दी है कि इसका पालन न करने पर कार्रवाई होगी। बीएसए ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसका असर बच्चों पर पड़ने की संभावना है। उन्होंने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के अलावा सीबीएसई और आइसीएसई आदि अन्य बोर्ड के शिक्षण संस्थानों में कक्षा नर्सरी से आठ तक के विद्यालय सुबह दस बजे खोलने और दोपहर तीन बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि इस आदेश का कोई शिक्षण संस्थान पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा और शीत लहर जारी रहने तक प्रभावी रहेगा। बीएसए ने बताया कि यह आदेश जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्र के अनुमोदन के बाद लिया गया है। इससे पहले इसकी मांग विभिन्न संगठनों द्वारा की गई थी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *