चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि दिनांक 24 फरवरी, 2019 (रविवार) को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ गोरखपुर से किया जायेगा। उक्त दिवस को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियाॅ के अधिकारियों को दिया गया है। उक्त तिथि को कार्यक्रम का आयोजन 10.30 बजे से 11 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम जिसमें जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। 11:00 बजे से 11:30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मा0 प्रधानमंत्री जी की मन की बात का प्रसारण दूरदर्शन पर एलईडी स्क्रीन/टी0वी0 द्वारा दिखाया जायेगा। 11:30 बजे से 12:00 बजे तक गोरखपुर से योजना के राष्ट्रीय लांच का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया जायेगा। कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक विकास खण्ड एवं तहसील के लिए 10-10 प्रमाण-पत्र तथा जनपद मुख्यालय के आयोजन हेतु 20 प्रमाण-पत्र वितरित भी किया जायेगा। श्री चहल ने बताया कि तहसील स्तर पर आयोजन के लिए उपजिलाधिकारी तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी होगें।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …