आईपीएल के सट्टे पर जिले में क्राइम ब्रांच की पहली कार्यवाही तीन गिरफ्तार

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

 

गरियाबंद छत्तीसगढ़ IPL क्रिकेट मैच के शुरू होते ही जिले में सटोरियों की सक्रियता की सूचना उच्च अधिकारियों को लगातार मिल रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री एम आर हीरे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु अनुभागीय अधिकारी पुलिस से संजय ध्रुव के नेतृत्व में क्राइम स्क्वायड टीम को निर्देशित किया गया था जिस पर क्राइम स्क्वायड टीम लगातार सूचना एकत्र कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना के आधार पर दो व्यक्ति मोंटू यादव पिता गजाधर यादव 23 वर्ष साकिन सोमवारी बाजार पंजवानी चौक नवा पारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर दूसरा सतीश कंसारी पिता स्वर्गीय झाड़ू साहू जी उम्र 25 वर्ष साकिन का शेर पारा नया पारा थाना नवापारा जिला रायपुर को राजी मेन गेट के पास राजीव लोचन मंदिर के नीचे दिनांक 3 मई 18 को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया इनके कब्जे से दो मोबाइल मोबाइल की रकम ₹30000 जप्त किए गए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरा सेटअप नयापारा में नकुल निषाद स्वर्गीय बालमुकुंद निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन सोमवारी बाजार पंचवटी चौक थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के ऑफिस में संचालित है आरोपी की निशानदेही पर आज के मैच में भाव लगाते हुए फोन के माध्यम से एक व्यक्ति नकुल निषाद को पकड़ा गया जिस के कब्जे से 25 लाख  रुपए की सट्टा पट्टी, पेन, केलकुलेटर, LED TV, 2 मोबाइलऔर नगद 70 हजार बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना राजिम को सुपुर्द कर दिया गया एवं अन्य सट्टा पट्टी खेलने वाला  वालों का पता लगाया जा रहा है जिनके ऊपर पृथक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी  । उक्त कार्यवाही में गरियाबंद क्राइम स्क्वॉड प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह,संजय मरावी , प्र आ अंगद राव,आरक्षक दीप्तनाथ प्रधान, चूड़ामणि देवता , जयप्रकश मिश्रा ,लवकुमार ध्रुव,

न सैनिक पुरषोत्तम डहाटे का सक्रिय योगदान रहा ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *