नई दिल्ली : जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का सेना के जवानों ने बदल ले लिया है। सेना के साथ हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया गया है। वहीँ इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हो गए। 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सेना ने पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले गाजी राशिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
दरअसल, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार देर रात करीब 12 बजे पुलवामा के पिंगलिना में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। सुरक्षाबलों ने इस इलाके को चारों ओर से घेरा और रात साढ़े 12 बजे ऑपरेशन शुरू हो गया। इस ऑपरेशन को 55RR, CRPF और SOG के जवानों ने मिलकर चलाया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ करते हुए हमारे 4 जवान शहीद हो गए। इनमें मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। एक जवान घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था, लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था, जिसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी अपने टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट गाजी राशिद को दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि गाजी अपने 2 सहयोगियों के साथ दिसंबर में भारत में घुसा और दक्षिण कश्मीर में छिप गया। आपको बता दें कि गाजी को मौलाना मसूद अजहर का भरोसेमंद और करीबी माना जाता है।