सन्दीप पाण्डेय की रिपोर्ट :
संत कबीरनगर : जनपद संत कबीरनगर के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की पहल) के परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना सन्तकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह व नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में कुल 04 मामलें आये, जिनमे से 03 मामलों में सुलह समझौता व 01 मे मोहलतनामा दिया गया ।
1-संजना पत्नी धीरेन्द्र यादव निवासी ग्राम रजापुर सरैया थाना कोतवाली खलीलाबाद व द्वितीय पक्ष श्री धीरेन्द्र यादव पुत्र पेशकार यादव निवासी रजापुर सरैया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।
2- इमीरता देवी पत्नी रामप्रसाद निवासी मेहदावल थाना मेहदावल जपनद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष राम प्रसाद पुत्र भगाने निवासी मेहदावल थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।
3- पिंकी पत्नी महेन्द्र निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष महेन्द्र पुत्र तौलन गौड़ निवासी चंगेरा मंगेरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया गया ।
4- रागिनी पत्नी अखिलेश निवासी पटवरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष अखिलेश पुत्र संतराज शर्मा निवासी पटवरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । दोनो पक्षो मे मोहलतनामा दिया गया ।