कचूरे घाट के मनोरमा नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेज, मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य

विजय नाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :

बस्ती : जनपद के बहादुरपुर ब्लाक अन्तर्गत बहादुरपुर कुसौरा सम्पर्क मार्ग के कचूरे- नौली घाट के मनोरमा नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेज हो गया है ।उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि कार्य को देखते हुए मजदूरो की संख्या को बढ़ा दिया गया है और लगभग 70 प्रतिशत से अधिक पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

ज्ञात है कि यह निर्माण कार्य नाबार्ड वित्त पोषित आर आई डी ई 23 योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण इकाई बस्ती द्वारा कराया जा रहा है।यह पुल बन जाने से कचूरे से नौली जाने के लिए एक तरफ से लगभग तेरह किमी की दूरी कम तय करना पड़ेगा ।क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि मनोरमा नदी के कचूरे घाट पर पुल बन जाने से जहां समय की बचत होगी। वहीं दर्जन भर से अधिक गांव के लोगो के लिए आवागमन मे काफी सहायक सिद्ध होगा ।बताते चलें कि 29 अप्रैल 2018 को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने अपने महादेवा विधान सभा क्षेत्र के बहादुरपुर ब्लाक के निकट 7करोड़ 26 लाख 7 हजार रूपये की अनुमानित लागत से कचूरे – नौली घाट पर पुल के लिये भूमि पूजन किया था।

इस पुल के बन जाने से सीधे बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय से गोविन्दापुर, सिसवारी रघुवीर सिंह, बिरऊपुर,छबैला , मटेरा , करहली, इटैली, रजपुरवा, सेमराचीगन,बनकटवा, उमरिया , सोनिहा, लोनहा, सोनहा,दोफड़ा भौवापार, नौली , कचूरे, जलालपुर, रमवापुर , नूरचक, पिलाईं ,रखौना, भेड़वां,कनैला खास हरदेवा एंव अन्य गांव के लोगो को आने -जाने मे आसानी होगी ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *