बदतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने सीएम राजे को लिखा पत्र

अजय सैनी की रिपोर्ट :

अलवर : नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रैणी, कठूमर, बानसूर, तिजारा, रामगढ़, में नए कन्या महाविद्यालय खोलने एवं गौरी देवी महिला महाविद्यालय सहित जिले के सभी 10 राजकीय महाविद्यालयो में छात्रों को प्रवेश के लिए सीटे बढ़ाने की मांग की है। जिससे सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के समुचित अवसर प्रदान किया जा सके।

जिलाध्यक्ष सैनी ने बताया कि हाल में जिले के सभी 10 कॉलेजों में प्रवेश की सूची जारी की गई हैं, जिसने महिला मुख्यमंत्री की भाजपा सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे की पोल खोल कर रख दी है। जिले में 12 वी पास करने वाली 75% फीसदी बेटियों को सरकारी कॉलेजों प्रवेश नही दिया गया है। प्रथम श्रेणी में पास बेटीयों को प्रवेश देना बहुत दूर की बात है, 93% तक अंक लाने वाली प्रतिभावान बेटियों तक को भी प्रवेश देने से भी वंचित किया गया है।

अलवर जिले में इस वर्ष 20 हजार 385 बेटियों ने 12वीं पास की है, लेकिन सरकारी कन्या महाविद्यालय में सभी संकायों को मिलाकर मात्र 1630 सीटें है। बाकी सभी छात्राएं पुरुष प्रधान समाज की रूढ़िवादी मानसिकता एवं पारिवारिक आर्थिक विषमताओ के चलते पढ़ाई छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो रही है।

सैनी ने आगे बताया कि जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र गोरी देवी कन्या महाविद्यालय में ही बी.ए. में प्रवेश हेतु समान्य 94% ओ बी सी 86% एस सी 79% एस टी 80% प्रतीशत अंक लाने वाली बच्चियो को भी प्रवेश नही मिल सका है, जबकि जिला मुख्यालय पर ही स्थित राजकीय कला महाविद्यालय में बी. ए. संकाय में ही सामान्य 87% ओ. बी. सी. 78% एस. सी. 72% एस. टी. 72% प्रतिशत अंको पर ही छात्रों को प्रवेश दे दिया गया है। इसी से स्पष्ट है कि जिले में छात्राओं को प्रवेश के लिए अपेक्षाकृत सीटे बहुत कम है, जिससे पुरूष प्रधान समाज में आगे बढ़ने के लिए संघर्षरत बच्चियो को सरकार बढ़ाने या उत्साहवर्धन करने के बजाय हतोत्साहित कर बच्चियों का मनोबल गिराने की नीतियों पर काम कर रही है। जिसकी जिला महिला कांग्रेस कमेटी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *