सुल्तानपुर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, सुल्तानपुर ने जीता खिताबी जंग

संतोष यादव की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : जिले के पन्त स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय सुल्तानपुर सुपर चैम्पियन फुटबाल प्रतियोगिता AIM फुटबॉल क्लब सुल्तानपुर के तत्वाधान में आयोजित हुआ। 14 मई को फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसका समापन आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्राथमिक शिक्षक संघ जिला प्रवक्ता निज़ाम खान ने किया। फाइनल मैच प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया। खेल शुरू होने के पहले श्री निज़ाम खान ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया व बॉल में किक मार कर खेल का शुभारम्भ किया


फुटबॉल खेल के रोमांचक मैच में प्रतापगढ़ की टीम ने पहले हाफ में सुल्तानपुर के विरुद्ध दो गोल दागे, किन्तु दूसरे हाफ में सुल्तानपुर के खिलाडियों ने लगातार 3 गोल कर प्रतापगढ़ पर बढ़त बनायी। थोड़ी ही देर में प्रतापगढ़ ने तीसरा गोल कर प्रतापगढ़ बराबरी पर कर दिया। 3-3 से दोनो टीम बराबर हो गयी। टाई ब्रेकर नियम द्वारा दोनो टीमों को पेनाल्टी स्पॉट से पांच पांच किक मारकर गोल पोस्ट में गोल करने का मौका प्राप्त हुआ, जिसमें सुल्तानपुर ने 4-3 से जीत हासिल की।


निज़ाम खान ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दिया। खान ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और नियमित अभ्यास से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल कर सकते हैं। रेफरी नवीन शुक्ल, अज़हर अहमद, शैलेश बाजपेयी रहे। इस मौके पर बुद्ध प्रकाश कोच ऐम फुटबॉल क्लब सुल्तानपुर ,राजेश मिश्र, शिक्षक नेता, वरिष्ठ खिलाड़ी , मिर्जा शब्बीर वेग सचिव जिला फुटबॉल संघ सुल्तानपुर एव प्रदेश के सेलेक्टर सदस्य, के के श्रीसन उपाध्यक्ष फुटबॉल संघ सुल्तानपुर,,इरशाद अहमद,जॉइन सेक्रेटरी हॉकी संघ,इलियास अहमद ,गोपाल सोनी,वसीम,प्रभात,आदि उपस्थिति रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *