विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :
बस्ती : आडिट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में अनियमितता आने के बाद प्रभारी अधीक्षक के हटने के बाद नए प्रभारी अधीक्षक डाक्टर आसिफ फारुकी द्वारा चार्ज लेने के दूसरे दिन से ही अस्पताल में काफी रौनक दिखने लगी। मंगलवार को मीटिंग के दौरान प्रभारी अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को सीधा दिशानिर्देश दिया गया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा की जा रही लापरवाही क्षम्य नही होगी।
आज हुए बैठक में सभी ए.एन.एम. और एल.एच.बी. को दिशा निर्देश दिया गया है कि वो अपने क्षेत्र के सभी जच्चा-बच्चा को अस्पताल से उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाऐं निःशुल्क उपलब्ध करावाये तथा सही समय पर टीकाकरण और अपने क्षेत्र के आर.सी.एच रजिस्ट्रार जरूर अपडेट करे। किसी भी क्षेत्र में किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
साफ सफाई को लेकर अधीक्षक डाक्टर आसिफ फारुकी द्वारा सीधे शब्दों में कहा गया कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी परिसर में पान-मसाला या धूम्रपान या गंदगी करता मिला तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ यह भी कहा कि जो हर माह हम सबको सैलरी मिलती है । वह जनता की सेवा करने के लिए और जनता द्वारा दिये गये टैक्स के पैसे से मिलती है।