तख्तापलट की खबरों पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस पर लगायी आरोपों की झड़ी

नई दिल्ली : 2012 में तख्तापलट की खबरों पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप भारतीय सेना पर लगा था, जिसको लेकर अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से कई तीखे सवाल पूछे हैं।

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि यूपीए सरकार के चार वरिष्ठ मंत्रियों ने भारतीय सेना के खिलाफ खबरें प्लांट करवाई थी। उन्होंने देश की सेना के खिलाफ गलत खबरे छपवाने की साजिश रची थी। यह देश के साथ गद्दारी है। हमनें स्टैंडिंग कमिटी के अध्यक्ष से इसकी बैठक बुलाने की मांग की है। ताकि जांच की जा सके कि इस तरह की खबरों में कौन शामिल था और उसका मकसद क्या था। सेना के अधिकारियों को इस जांच में शामिल कर मकसद का पर्दाफाश करवाया जाए।

बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए आईएसआई या पाकिस्तानी आर्मी ने तो ऐसा नहीं किया? क्या किसी के कहने पर भारत की सेना को पाकिस्तान ने बदनाम तो नहीं किया? तख्तापलट की गलत स्टोरी के पीछे का मकसद क्या था? कहीं इस तरह की खबरों के पीछे गांधी परिवार खास तौर पर राहुल गांधी का हाथ तो नहीं था? कौन इस तरह की अफवाह फैला रहा था, कौन-कौन मंत्री इसमें शामिल थे?

बता दें कि मार्च 2010 से मई 2012 तक वर्तमान सरकार में विदेश राजयमंत्री जनरल वीके सिंह भारतीय सेना के प्रमुख थे। सिंह पर ही तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगा था।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *