कोल्ड कहर से सहमा शहर श्रावस्ती, हाड़ कंपा देने वाली ठंड से ठिठुरे लोग

प्रवीण कुमार मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : जिले में बीते तीन दिवस से अचानक चल रही सर्द हवाओं व कोहरा के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को सुबह से इस शीत लहर के चलते हैं लोग परेशान हैं अलाव के किनारे खड़े होकर लोग ठंड से राहत ले रहे हैं हालाकि धूप निकलने से लोगों को राहत भी मिली है। वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। 5 -7 किलो. प्रति घंटे की गति से चल रही है पूर्वोत्तर हवाओं के कारण जहां तापमान गिरा है वहीं गलन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बुधवार की सुबह तराई का न्युनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा। जिससे ठंड का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दिन भर चली बर्फीली पुरवा हवाओं के कारण लोग बेहाल नजर आए। एक ओर जहां दिनभर सुर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। वहीं दूसरी ओर दो पहिया वाहनों को लेकर चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम में अचानक हुए परिवर्तन को तराईवासी समझ नहीं पा रहे हैं। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी होने के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा सकता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *