सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुन्नौर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हाथ लगी,रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की दो बाइक पर सवार होकर अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य सिमरई रोड तिराहा बेरपुर की तरफ जा रहे हैं पुलिस टीम सड़क के किनारे छुप गई जब बाइक सवार वहां से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने रुकने की जगह बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की जिसपर पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और पकड़कर कोतवाली ले आई पूछताछ करने पर चोरों ने कादराबाद के पास बन्द पड़े भट्टे से चोरी की 17 बाइक और बरामद कराई।इन लोगों से पुलिस ने एक अवैध तमंचा,दो जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया।