छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में चला मां गंगा तट सफाई अभियान

 

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बलिया जनपदीय की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में चल रहे ‘मां गंगा तट सफाई अभियान‘ के क्रम में रविवार को प्रातः पांच बजे से समिति के सदस्यों के द्वारा कई तटों की सफाई किया गया। उसके उपरांत गंगा स्नान करने के बाद संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने उपस्थित लोगों एवं संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को संकल्प दिलाया गया कि मां गंगा में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालेंगे, मां गंगा में पूजा सामग्री व मूर्तियां विसर्जित नहीं करेंगे, हमेशा कपडे़ के थेले का प्रयोग करेंगे, अपने क्षेत्र के मां गंगा के तट को साफ सूथरा रखेंगे व मां गंगा तट पर आने वालों को भी मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

 

यह संकल्प दिलाने के बाद श्री जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। मां गंगा हमारी संस्कृति, आस्था का प्रतीक और धरोहर है। हम सब मिलकर इस कार्य को जनजागरूता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसीक्रम में यशपाल सिंह मिंटू ने कहा कि इस मां गंगा के गंदा पानी जो दिखाई पड़ रहा है कहीं ना कहीं से सरकार भी दोषी है, क्योंकि जितने कर करखाने नाली, नाला आदि के गंदे पानी एवं कचड़े मिलने से गंगा नदी में ही है। इसको गंगा नदी में न मिलाकर इसका दूसरा विकल्प सरकार द्वारा तैयार कराया जाय। इसी क्रम में भानूप्रकाश वर्मा छात्रनेता ने कहा कि पूजा-पाठ के नाम पर हम लोग गंगा में तमाम तरह के फूलमाला, हवन सामग्री एवं लकड़ी, राख आदि सामग्री लाकर जल प्रवाह करते है, जिससे हमारी गंगा नदी प्रदूषित होती है इसको हम एक गढ़ा खोद कर उसमे भी डाला जा सकता है।

 

इसी क्रम में विजयशंकर राय ने कहा कि सरकार गंगा सफाई के नाम पर बडे बडे धन देती आ रही है पर इसका कोई सुधार गंगा नदी में हम लोगों को नहीं दिखाई दे रहा है। हम सब इसका जांच करने की भी मांग करते है।

 

इस मौके पर संतोष गुप्त, संजय उपाध्याय, रतन प्रकाश वर्मा, चंदन सिंह, अजीत सिंह, कौशल सिंह, सोहन सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, राकेश शर्मा, बिक्की वर्मा, सतीश यादव, अशोक यादव, अशोक सिंह बिट्टू, राजकुमार वर्मा, राकेश गुप्त, दीपक जायसवाल, कन्हैया पाण्डेय, गणेश चौरसिया, अजय साहनी आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल व संचालन यशपाल सिंह मिंटू ने किया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *