दहेज उत्पीड़न में पति समेत पाँच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र रोहनिया (गोविंदपुर) निवासिनी पूजा राय ने पति समेत पाँच के खिलाफ
दहेज उत्पीड़न व छेड़खानी का हत्या करने की साजिश जैसे धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। गत 3 वर्ष पूर्व पूजा राय की शादी केशरीपुर गांव निवासी अनमोल सिंह के साथ हुई थी।विवाह के बाद वह विदा होकर ससुराल अपने घर गई ।जहां पर उसे प्रताड़ित किया जाता था । अन्य तरीके की तरह से आरोप लगाया जाता था। पूजा ने आरोप लगाया है कि पति अनमोल सिंह , मंजू , डाली , खुशबु , व सन्दीप आए दिन मारते पीटते थे और घर से निकाल देते थे।।रोहनिया पुलिस धारा , 498 , 452, 354, 354 बी , 323 , 504 , 506 , 307 आईपीसी 354 डीपी एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।