कार घुसी खडी बस में,चौदह लोग घायल

 

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट

 

 

 

फैजाबाद मंगलवार की दोपहर खड़ी बस में पीछे से तेज रफ्तार आ रही टीयूवी कार घुसने से बस व कार सवार 14 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बीकापुर कोतवाली के चौरे चौकी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे फैजाबाद से सुलतानपुर की तरफ जा रही बस संख्या यूपी 44 टी 6753  हैदरगंज मोड़ पर रुकी हुई थी कि उसी दिशा से आ रही तेज रफ्तार टीयूवी कार संख्या यूपी 72 एएस 4969 आकर बस के पीछे घुस गई।जिससे कार व बस सवार महिलाओं बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चौरे चौकी डायल 100 सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएससी बीकापुर भेजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों में मोनिका सोनी 30 वर्ष, कमला 7 वर्ष, अंशुल सोनी 8 वर्ष ,आंचल 10 वर्ष ,परी सोनी 5 वर्ष , संतोष सोनी 32 वर्ष, मंजू 28 वर्ष ,गुस्तफ़ा 20 वर्ष, फातिमा 45 वर्ष , पवन सोनी 30 वर्ष, शांति देवी 53 वर्ष ,शिवम 15 वर्ष, राजीव 15 वर्ष ,  अशोक कुमार 28 वर्ष सभी जगदीशपुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़ के निवासी है।

जिसमें मोनिका,कमला ,परी ,मंजू ,पवन ,फातिमा तथा शांति देवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सूचना पाकर उप जिलाधिकारी रविशंकर श्रीवास्तव पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता तथा कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया ।

दुर्घटना में घायल होने वाले अधिकतर कार सवार थे । घायलों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। सभी लोग गाजी बाबा की दरगाह बहराइच से दर्शन करके लौट रहे थे ।

जबकि बस में सवार भी 4 लोग जख्मी हुए हैं बस भी बुकिंग में थी और वह भी तीर्थ यात्रियों को  बहराइच से लेकर  सुल्तानपुर आ रही थी  तथा चौरे बाजार में खड़ी होकर  सवारी उतार रही थी।  इसी दौरान हादसा हो गया ।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सतीश चंद्रा ने बताया कि सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तथा  पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता ने बताया कि एसयूवी वाहन पीछे से बस में टकराई है ।

इस लिए निजी बस चालक की तहरीर पर एसयूवी कार चालक के खिलाफ इस्तीफाकिया का मामला दर्ज किया गया है ।जबकि कार सवार लोगों के पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *