वाराणसी : अवैध देशी शराब बनाने कें फैक्ट्री का भंडाफोड़, हुआ सनसनीखेज खुलासा

आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :

वाराणसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व क्षेत्राधिकारी कोतवाली कें आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन देखभाल क्षेत्र लंका मैदान तिराहा पर 27 दिसंबर गुरुवार को एसचओ अनूप कुमार शुक्ल मौजूद थे। तभी मुखबीर खास नें सूचना दिया कि तीन व्यक्ति लंका मैदान भीटी साहुपूरी सड़क के पूरब तरफ बने एक कमरे में अवैध शराब का समिश्रण कर कारखाना चला रहे हैं यदि जल्दी किया जाय तो अभियुक्त पकड़े पर जा सकते हैं।

सूचना पर विश्वास कर मौजूद पुलिस बल कों अवगत कराते हुए मकसद बताकर वास्ते आवश्यक कार्यवाही मुखबीर कों हमराह लेकर चल दिये मुखबीर कें बताये अनुसार लंका मैदान तिराहे पर पहुंचे वहीं पर मुखबीर कें इशारे पर गाड़ी रोककर पुलिसकर्मी पैदल साहुपुरी रोड पर करीब दस पन्द्रह कदम चलने कें उपरान्त मुखबीर द्वारा रोड से पूरब तरफ बने कमरे तथा कमरे कें सामने रोड पर खड़ी महिन्द्रा टीयूवी कार 300 की तरफ इशारा कर बताकर पीछे हट गया ।

बताया की ज्योंही हम पुलिसकर्मी दबे पाँव आगे बढ़े तभी कार मेंं बैठे व्यक्ति अचानक पुलिसकर्मी कों आता देखकर मुगलसराय की तरफ कार लेकर भाग गये की कमरे पर दबिश दी गयी तो कमरे कें अन्दर एक व्यक्ति शराब की पैकिंग कर गत्ते पेटी मेंं रखते मिला जिसे नियमानुसार रात्रि 3:30 am 28 दिसम्बर 2018 शुक्रवार कों पकड़ लिया गया । जिसके कब्जे से 21गत्ते की पेटी 200ml की ब्ल्यू लाइम देशी शराब की शीशी प्रत्येक पेटी मेंं 45शीशी कुल 945शीशी जिस पर मोनोग्राम ब्ल्यू लाइम मसालेदार 200 ml तथा ढक्कन पर मोनोग्राम सफेद लगा बरामद हुआ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *