सिद्धार्थ नगर : ढहने के दो वर्ष बाद भी नही बना पुल, राहगीर हलकान

उमेश चंद्र मिश्र की रिपोर्ट :

सिद्धार्थ नगर : जनपद के खेसरहा विकास खंड सकारपार ग्रामीण सड़को की दशा वैसे भी बदतर है। ऊपर से मार्ग में पड़ने वाले नहर पर बना पुल ढह जाने से लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रहा है। दो वर्ष से समस्या बनी हुई है, लेकिन अभी तक पुल नही बना, जिससे राहगीर हलकान हैं। पुल टूटने से दुर्घटना की समस्या काफी प्रबल हो गई है।

सडक के गड्ढों से आजिज ग्रामीण अब पुल ढह जाने से अपने जान की खैर मना रहे है। आधे दर्जन गाँव के आने जाने वाले मार्ग स्थित बनुहिया बुजुर्ग था बनुहिया खुर्द के बीच सरयू नहर का पुल ध्वस्त हो चुका है। सात किमी दूरी वाले सम्पर्क मार्ग पर यह पुल करीब पांच बर्ष पहले बनाया गया था। दीवार के टूटने से छत समेत पुल धराशाही हो गया है। पुल पर बना डिवाईडर भी धराशाही हो गया है इस पुल के टूट जाने से बेलौहा बाजार जाने मे करीब तीन किमी कि दूरी अधिक तय करनी पडती है। इसके वावजूद दुर्घटना का मुकम्मल इंतजाम हो गया है।

अंजान राहगीर यदि रात के समय इस रास्ते से सफर किये तो मौत का सबब बन सकता है। हरैया मरवटिया लहरा भुसावल लहरी पिपरा फरदंग सहित ग्रामीणो ने पुल को सही कराने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई। ग्राम प्रधान शकील, ग्राम प्रधान रमजान, बाबूराम राय, शिवम शुक्ल, हमीद, गरीबुल्लाह आदि ग्रामीणों का कहना है कि समस्या पर शासन प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त ढहे पुल को बनवाये जाने व सड़क के गड्डों को भराये जाने की मांग किया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *