जमीनी विवाद को लेकर हुआ खुनी संघर्ष, सात घायल, तीन की हालत गंभीर

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में सात लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। विकास खण्ङ हरिहरपुररानी थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भिट्ठी गांव निवासी जमुना प्रसाद सोमवार को जमीन पर नीव भरवा रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष से अंगद मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमीन पर अपना दावा ठोंकते हुए नींव भरने से रोका। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। गाली-गलौज के बाद ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चलने लगे।

इसमें एक पक्ष के जमुना प्रसाद, विशवननाथ, कन्हई व जगन्नाथ घायल तथा दूसरे पक्ष से अंगद, पचई और रामवृक्ष घायल हो गए। इनमें जगन्नाथ व अंगद की हालत नाजुक बताई जाती है। सीओ भिनगा डॉ जेबी यादव, कोतवाल, वीके सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि चोटिलों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। दोनो पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए पीएसी जवानों को मुस्तैद किया गया है।

दूसरी घटना में इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा सुमाल के मौजा अहिरनपुरवा निवासी ननके उर्फ रामफेरे अपने जानवरो को चरा कर वापस लौट रहा था, रास्ते में गांव के राम उजागर उर्फ लीलगाह पुत्र गुरुप्रसाद व उनके तीन लड़कों ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगों ने घटना की पुलिस को दे दी है। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । पुलिस घायल की तहरीर पर राम उजागर सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *