जिले को खुले में शौच मुक्ति के लिए कार्यो में तेजी लायें-जिलाधिकारी

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

संतकबीरनगर। पूरे जनपद में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) कराने के लिए अब सिर्फ दो माह का समय शेष है। जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में कार्य तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। श्री चैधरी बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छता की बैठक में उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि 02 अक्टूबर को जिला ओ0डी0एफ0 घोषित करने का लक्ष्य पूरा करें। इसमें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भी मौजूद थी। उन्होने निर्देश दिया कि ग्रामवार निगरानी समितियों को सक्रिय करें। सुबह शाम बी0डी0ओ0 भी गाॅव में जाये और खुले में शौच कर रहें लोगो इससे होने वाली बिमारियों की जानकारी दें। उन्होने कहा कि जिनके घरो में शौचालय बना है वे उसका उपयोग अवश्य करें। जो लोग सक्षम है वे एक माह में शौचालय बनवा लेें। जिलाधिकारी ने कहा कि खुले मंे शौच करना सामाजिक कलंक है और इसे मिटाना भी समाज का दायित्व है। समाज के शूभेच्छु लोगो को इस अभियान में आगे आकर कार्य कराना होगा। शासन प्रशासन उनका सक्रिय सहयोग करेगा। गरीब लोगो का शौचालय प्रशासन आर्थिक सहयोग करके बनवा रहा है। परन्तु सक्षम लोगो को अपना शौचालय स्वंय बनवा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि नियमित रूप से खुले में ही शौच कर रहें लोगो की सूची तैयार कर सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की जाए। संम्बंधित उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नोटिस जारी करायें। सार्वजनिक भूमि पर गन्दगी फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगो की धारा 133 में उपजिलाधिकारी नोटिस जारी कर सकते है। समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि शौचालय निर्माण की प्रगति अच्छी है परन्तु ओ0डी0एफ0 के मामले में अभी अपेक्षित प्रगति नही है। प्रदेश मेे मुख्यमंत्री द्वारा नियमित इसकी समीक्षा की जा रही है। मुख्य सचिव कीअब प्रत्येक सोमवार को विडियो कान्फ्रेन्श के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कु समीक्षा करते है ।मुख्य विकास अधिकारी हाकिम सिह जी ने कहाँ की पंचायती राजविभाग अपनी सक्रियता बढाये जिला पंचायत राज अधिकारी जिला सयन्वयक सफाई कर्मीयो के माध्यम से लोगो को जागरूक करे ।ग्राम प्रधान सचिव और आशा आगनबाडी कार्यकत्री भी सहयोग करे शौच खुले मे न करे शपथ दिलाये आदि ।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *