भ्रष्टाचार व बढ़ती महंगाई पर सपाईयों का तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन,केन्द्र व राज्य सरकार की हुई खिचाई

महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 17सुत्रीय मांग पत्र पार्टी ने नायब तहसीलदार को सौंपा

 

चकिया चन्दौली पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत व भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को तहसील मुख्यालय पर सपाईयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर केन्द्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।गांधी पार्क में हुई सभा में वक्ताओ ने बोलते हुए कहा कि आर एस एस के ऐजेण्डे पर जातिवाद एंव साम्प्रदायिकता के कारण समाज को तोडने वाली उ०प्र० की भाजपा सरकार के शासन काल में आपात काल जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है,बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान के साथ दिन प्रतिदिन खिलवाड़ हो रहा है,गरीब,कमजोर,मजदूर,दलित,मेहनतकश किसानों के साथ धोखा व सौतेला व्यवहार किया जा रहा है,प्रदेश में चौतरफा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की बाढ़ आ गयी है,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है,वक्ताओं ने कहाकि लोकतंत्र के चौथें स्तम्भ के स्वतंत्र आवाज को यह सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है,सपा सरकार में जिन नौजवानों को रोजगार मिला था यह सरकार उनसे रोजगार छिन उन्हें बेरोजगार कर रही है,लाखों बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है,किसानो को अपनी फसल का मुल्य मांगने पर उन पर लाठियां बरसाई जा रही है,सैकड़ो किसान नौजवान आत्महत्या कर चुके है,वक्ताओ ने कहाकि गिरती कानून व्यवस्था पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय एंव माननीय उच्च न्यायालय को भी टिप्पणी करनी पड़ी है परन्तु उ०प्र०सरकार की गंगू बहरी सरकार पर कोई असर नही पड़ रहा है।सपा कार्यकर्ताओं ने सभा के बाद महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक सत्रह सुत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा।इस दौरान पूर्व विधायक पूनम सोनकर,तहसील अध्यक्ष राम प्रताप यादव,डा०राम अधार जोसफ,प्रभु नारायण यादव,राम सेवक यादव,अभिषेक बहेलिया,सुरेन्द्र चौहान,जमील अहमद,कमलेश पति कुशवाहा,मुश्ताक अहमद,दशरथ सोनकर,बचाऊ प्रजापति,अजय शेखर यादव पुल्लू,मृत्युजंय पाण्डेय,महमूद आलम,केशनाथ यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।सभा का संचालन सुबेदार मौर्य ने किया।

 

दीपनारायण यादव स्टेट हेड़

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *