संघर्ष समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा ‘अपने मिशन से भटक गए हैं ओमप्रकाश राजभर’

मनोज चौबे की रिपोर्ट :

मऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से अलग होकर भारतीय संघर्ष समाज पार्टी बनाने वाले मदन राजभर ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मिशन से भटक गए हैं। आजीवन चुनाव न लड़ने की बात करने, हमेशा किसी राजभर के बेटे को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का दावा करने वाले ओमप्रकाश समाज के साथ छल कर रहे हैं।

राजभर समाज के हित से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। इसलिए भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों ने अलग होकर उनको सबक सिखाने के लिए भारतीय संघर्ष समाज पार्टी का गठन किया है।

राजभर की पार्टी में पड़ी फूट, नए दल ने गठन के साथ ही किया शक्ति प्रदर्शन

भारतीय संघर्ष समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन राजभर बुधवार को रतनपुरा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। सुभासपा के मंडल महासचिव रहे मदन राजभर ने आरोप लगाया कि कभी कोई पद न लेने की बात कहने वाले ओमप्रकाश ने भाजपा जैसी पार्टी से समझौता कर राजभर समाज के लोगों को बेचने का काम किया है। विधानसभा चुनाव में आठ सीट मिलने पर चार सीट अनुसूचित जाति को, चार सीटों में बलिया के बांसडीह से बेटे को, रसड़ा विस क्षेत्र से पत्नी को और गाजीपुर के जहूराबाद से स्वयं और मऊ के सदर सीट पर अपने रिश्तेदार को टिकट देकर ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव लड़ाया।

सरकार बनने के बाद राजभर समाज को अलग से आरक्षण दिलाने की व्यवस्था की बात करने वाले ओमप्रकाश चुनाव जीतने के बाद मंत्री बने तो सब भूल गए। दो साल से ऊपर हो गए लेकिन आज तक ओमप्रकाश ने राजभर समाज के लिए कोई काम नहीं किया। मदन राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश के छल से आहत होकर ही उन्होंने ‘भारतीय संघर्ष समाज पार्टी’ का गठन कर राजभर समाज के लिए संघर्ष करने की बीड़ा उठाया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *