भागीदारी कार्यक्रम के तहत अम्बागढ़ चौकी में पैरालीगल वालिंटियर का हुआ प्रशिक्षण

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

 

*अंबागढ़ चौकी*- पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  श्री प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, श्री तारकेश्वर पटेल  अति 0 पु 0 अधी 0 मानपुर, पु 0 अनु 0 अधिकारी अम्बागढ़ चौंकी श्री योगेश साहू  के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी अम्बागढ़ चौंकी – विजय चेलक  द्वारा

 

 

कम्युनिटी पुलिसिंग योजना एवं जिला विधिक सेवा राजनांदगाव  के तहत दिनांक 13-05-2018 को भागीदारी, कार्यक्रम अम्बागढ़ चौकी  में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मल मिंज  सर सत्र न्यायाधीश राजनांदगाव  व श्री अविनाश त्रिपाठी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बागढ़ चौकी   सुश्री अंजली सिंह जिला विधिक सेवा राजनंदगाँव एवं अन्य अधिवक्तागण चौकी

द्वारा

ग्रामीणों एवं पैरालिगल वालिंटियारो कि 150 लोगों कि उपस्थिति में उपस्थित ग्रामीणों एवं पैरालिगल वालिंटियारो को कानून के संम्बंध में पुस्तक अन्य  सामग्री वितरण किया गया जिसमें ग्रामीण, अधिक संख्या मे उपस्थित हुये  शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए महिलाओं को महिला संबंधी अपराध एवं मोटर वाहन दुर्घटना के प्रति  जागरूक किया तथा विभिन्न महिला संबंधित अपराधों से अवगत कराया गया उपस्थित सभी ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा राजनांदगाव एवं जिला पुलिस द्वारा विकास में भागीदारी बनने लोगों को जागरूक किया गया तथा अम्बागढ़ चौकी से class 12 th में बोर्ड पेपर में छत्तीसगढ़ में सातवे स्थान प्राप्त करने वाली  कु. आस्था लाटा को डीजे सर द्वारा सम्मान किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *