‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ सप्ताह कार्यक्रम अभियान 21 से 26 जनवरी तक

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :

श्रावस्ती : प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सप्ताह बेहतर कल के लिए बेटियों को सशक्त बनाना कार्यक्रम अभियान के तहत आयोजित कराने हेतु 21 से 26 जनवरी 2019 तक कार्यक्रम निर्धारित किये है। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी,समस्त चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को को निर्देश दिये है कि बेटी बचाआंे बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 21 जनवरी 2019 को पुलिस विभाग द्वारा आत्म रक्षा के कार्यक्रम, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बेटियों, महिलाओं का जागरूकता कार्यक्रम, साफ-सफाई, स्वास्थ्य और उन्नत जीवन जीने का तरीका, जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्राम समितियों द्वारा डोर टू डोर अभियान एवं सार्वजनिक भवनों/घरों पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में स्टीकर लगाना, स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रबन्धन पर चर्चा की जायेगी। इसी क्रम में 22 जनवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रातः 11 बजे प्रभात फेरी रैली का आयोजन, सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक छात्र छात्राओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाआंे को शपथ दिलायेंगे। जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। सभी स्कूलों में आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण, बैधानिक अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता एवं अच्छे बुरे स्पर्श के सम्बन्ध में बताया जायेगा तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर स्लोगन, लेखन, पोस्टर, पेण्टिंग व ड्राइंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।

23 जनवरी को जिला अग्रणी बैंक/जिला बचत अधिकारी/प्रधान पोस्ट मास्टर द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार-प्रसार, शिशु कन्या के नाम पर पौधरोपण, जन्म प्रमाण पत्र का वितरण तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खेला जाना, महिला कल्याण के लिए विभिन्न कानूनों, अधिनियमों पर चर्चा, 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थानीय चैम्पियन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के ब्राण्ड एम्बेस्डर, बालिकाओं के हित में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायत, विद्यालय प्रबन्ध समिति, अग्रणी महिला सामाजिक कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व गिरते हुए लिंग अनुपात के सम्बन्ध में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बालिका को सम्मानित करना, नगर निकाय व विकास खण्ड परिसरों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर सामुदायिक बैठको का आयोजन जिसमें बाल विवाह व पाक्सो एक्ट पर चर्चा, 25 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में जागरूकतात कार्यक्रम नुक्कड़ सभा, फिल्म शो, नाटक इत्यादि का आयोजन, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम व मेडिकल टार्मिनेशन आॅफ प्रेंग्नेन्सी एक्ट के सम्बन्धों के सम्बन्ध में विचार विमर्श कार्यक्रम तथा 26 जनवरी को विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाये।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *