बहराइच : प्रदेश के सहकारिता मन्त्री ने बाॅटे प्रधान मन्त्री आवास योजना के स्वीकृतपत्र

संतोष मिश्र की रिपोर्ट :

बहराइच : कैसरगंज के ब्लाक प्रागण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानो की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती ज्योति यादव ने तथा संचालन संतोष सिंह ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ प्रभास कुमार (आईएएस) मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया।


अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव से भी कठिन ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव को जीतना होता है तथा चुनाव जीतने के बाद उसकी जिम्मेदारी भी उतनी अधिक होती है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरे मनोयोग व ईमानदारी से करे जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सके। संबोधन के पश्चात उन्होंने 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र भी वितरित किया।


इस बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि एक मीटिंग हाल का निर्माण परिसर में कराया जाए। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की कि गांव के कोटेदार इस बात की जानकारी दें कि वह खाद्यान्न का वितरण कब करेगे तथा इसकी सूचना भी बोर्ड पर अंकित कराए साथ ही साथ पात्रों की सूची का भीे प्रकाशन सुनिश्चित करें ।सदस्यों ने आवास आवंटन में भी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की तथा शौचालय निर्माण में और तेजी लाने की मांग उठाई। सदस्यों ने स्वास्थ विभाग से न्याय पंचायत स्तर पर टीम गठित कर गांव-गांव मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किये जाने की भी मांग रखी। सदस्यों ने गांव में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त कराने कराए जाने की भी मांग भी रखी इन सभी मांगों को पर बीडीओ प्रभास कुमार ने कहा कि इन सभी मांगों को गंभीरता से विचार किया जायेगा तथा संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अग्रिम कार्यवाही पूरी की जाएगी।

बैठक में प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह सुदर्शन, पूर्व प्रमुख रामनरेश सिंह, जिला जिला पंचायत सदस्य हंस राम यादव, रामसतीश वर्मा, अनिल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अब्बास अली, रूपेश सिंह जीतू, सुरेश यादव, सहित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *