Any Time Fitness वसंत कुंज द्वारा पांच किलोमीटर दौड़ का किया गया आयोजन any-time-fitness-gym-vasant-kunj-organized-a-five-kilometer-race-run-for-fun
नई दिल्ली- दिल्ली के वसंत कुंज के भवानी कुंज में स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से Any Time Fitness ने एक पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया। इस पांच किलोमीटर दौड़ का नाम रन फॉर फन दिया गया। सुबह 7 बजे यह दौड़ शुरू की गई जिसमे 50 से अधिक लोगो ने भाग लिया।
दौड़ की शुरुआत Any Time Fitness gym के कैंपस से की गई। लोगो में इस दौड़ के प्रति काफी उत्साह दिखा। सभी धावकों ने पांच किलोमीटर की दौर को पूरा किया। रनिंग ट्रेक पर जगह जगह Any Time Fitness की तरफ से पानी, जूस व् एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गई। इस दौड़ में सुरेंदर ओबेरॉय ने प्रथम स्थान हासिल किया।
सुरेंदर ओबेरॉय ने Any Time Fitness gym की तरफ से शुरू की गई इस मुहीम की सराहना की और कहा की इस तरह के दौड़ो का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहे। दौड़ में भाग लेने वाले धावकों ने Any Time Fitness की इस मुहीम की सराहना की उन्होंने कहा Any Time Fitness द्वारा आयोजित यह दौड़ एक सराहनीय प्रयास है। साथ ही धावकों ने Any Time Fitness gym की खूबियों और ट्रेनर्स की भी खूब तारीफ की।
Any Time Fitness वसंत कुंज जिम के ऑनर अमित नागर ने बातचीत में बताया की इस दौड़ का आयोजन Any Time Fitness द्वारा किया गया। इस दौड़ में सभी के लिए मुफ्त नामांकन रखा गया था। लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया।
जिम के बारे में बातचीत करते हुए हुए उन्होंने बताया की हमारे जिम में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं है। हमारे ट्रेनर प्रोफेशनल है। उन्होंने कहा की अब जिम का ट्रेंड बदल रहा है अब जिम का मतलब सिर्फ बॉडी बनाना नहीं है बल्कि खुद को स्वस्थ रखना है। उन्होंने आगे कहा की हम भविष्य में भी इस तरह की दौड़ो का आयोजन करते रहेंगे ताकि लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सके।
जितने वाले धावकों को Any Time Fitness की तरफ से पुरस्कार दिए गए और साथ ही सभी धावकों को सर्टिफिकेट दिए गए।