बहराइच : सीएम योगी के एंटी भूमाफिया अभियान को पलीता लगा रहे हैं अधिकारी, अवैध निर्माण जारी

संतोष कुमार मिश्र की रिपोर्ट :

बहराइच : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही भूमाफियाओं के खिलाफ एन्टी भूमाफिया टीम का गठन करके भूमाफियाओं से ग्राम समाज की जमीन खाली कराने का दावा करती हो, लेकिन कैसरगंज तहशील के ब्लॉक फखरपुर में सूबे के मुखिया का एन्टी भूमाफिया अभियान का फरमान बेअसर है और यहाँ की प्रशासन भूमाफियाओं का सहयोग कर रही है। तालाब पर आज भी मिट्टी पटाई का कार्य दबंगो द्वारा जारी है, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित तौर पर एसडीएम कैसरगंज पंकज कुमार को दे दी गई है, बावजूद इसके कार्यवाही नही हो रही है।


एक हफ्ते से लगातार कुंडसपारा में अबैध निर्माण जारी है। टेंडवा उजार तालाब पर अन्य लोगों ने भी अवैध कब्जा जमाकर पहले से मकान खड़ा कर लिया है, जिससे सूबे के सीएम के एन्टी भूमाफिया अभियान पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।


सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन का इस तरह मौन रहने तथा स्थानीय राजस्व टीम के सहयोग न मिलने से योगी सरकार की भूमाफियाओं के खिलाफ चलाया गया एन्टी भूमाफिया अभियान कैसे सफल हो ? कैसरगंज एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि प्रकरण जानकारी में आया है, जिसपर तत्काल कार्यवाही होगी और भूमाफिया कतई बख्शे नहीं जायेंगे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *