नई दिल्ली : पुलवामा हमले के खिलाफ भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्षी नेताओं की बदजुबानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लागातार इस मामले को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं, जिसको लेकर कांग्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ताज़ा बयान में सिद्धू ने भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक पर तंज़ कसा है।
सिद्धू ने राफेल, आतंकी हमले, खुफिया चूक का हवाला देते हुए पूछा है कि क्या देश सचमुच इस वक्त सुरक्षित हाथों में है। पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि देश में 48 सैटेलाइट हैं लेकिन सरकार को पता नहीं है कि कहां पेड़ हैं और कहां ढांचा। इससे पहले भी सिद्धू एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर चुके हैं। 4 मार्च को सिद्धू ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या एयरस्ट्राइक में 300 आतंकी मरे थे या नहीं, अगर नहीं मरे थे तो क्या इसका मतलब है कि वहां सिर्फ पेड़ उखाड़ने गए थे।
नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों की कड़ी आलोचना करने वाले पंजाब सरकार के मंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस डील की फाइल गुम हो गई…खुफिया चूक की वजह से 40 जवानों को शहादत देनी पड़ी…1708 आतंकी घटनाएं हुईं, 48 सैटेलाइट हैं लेकिन सरकार पेड़ों और ढांचों के बीच अंतर नहीं कर पा रही है…ये राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा है.” सिद्धू ने इस ट्वीट को क्या हमारे देश सुरक्षित हाथों में है के साथ टैग भी किया है।