आमनेर नदी पर बन रहा पुल जल्द होगा पूरा,मिलेगी सुविधा

 

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

 

खैरागढ : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ –  संगीत नगरी की सबसे बड़ी आमनेर नदी पुल परियोजना समय से पहले पूरी होने वाली है शहर के प्रमुख मार्ग पर अमलीपारा और किल्ला पारा के साथ राजनांदगांव- कवर्धा स्टेट हाईवे को जोड़ने वाली आमनेर नदी पर बन रहे नए पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है समय पूर्व निर्माण कार्य पूरा होने के चलते लोगों को इसकी सौगात बहुत जल्द मिलेगी इसके साथ ही आमनेर के पुराने उमराव पुल से होने वाली परेशानी समाप्त हो जाएगी सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन पुल का कार्य अंतिम चरण में है पुराने पुल से ऊंचे और काफी चैड़े पुल के साथ-साथ राजनांदगांव-कवर्धा, दुर्ग मार्ग के साथ मंडी की ओर भी नई सड़क बनाई जा रही है आमनेर नदी पर बन रहे पुल निर्माण की प्रक्रिया पिछले साल मई में ही शुरू हुई थी सेतु निगम द्वारा पुल निर्माण के लिए 12 माह का समय वर्षा ऋतु को छोड़कर निर्धारित किया गया था और निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है ऊपरी कार्य के साथ फिलहाल सड़क निर्माण की प्रक्रिया काफी तेजी से जारी है आमनेर सेतु की कुल लंबाई पुराने पुल से डेढ़ गुना ज्यादा 150 मीटर है जबकि इसकी ऊंचाई भी पुराने पुल से 5 मीटर ज्यादा है पुल की कुल चैड़ाई लगभग 13 मीटर है इसके लिए प्रदेश सरकार ने कुल साढ़े 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी एकमुश्त निविदा के तहत जगदलपुर के बी.के. चावला कंस्ट्रक्शन द्वारा इसका निर्माण कार्य 11 माह पूर्व शुरू कराया गया था

00 आवागमन में नही होगी परेशानी

पुराने उमराव पुल के काफी पुराने और संकरे होने के कारण यातायात में काफी समय से परेशानियां हो रही थी उनकी ऊंचाई भी वर्तमान हालत में काफी कम हो चुका था ऊपर से आमनेर नदी पर आने वाले बाढ़ के दौरान पुल के ऊपर से पानी गुजरने की दशा में राजनांदगांव कवर्धा मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता था पुल संकरा होने के कारण एक साथ दो बड़े वाहन भी पुल को पार नहीं कर सकते थे पुल में आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष एवं खैरागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने जिले के लोकप्रिय सांसद अभिषेक सिंह तथा छत्तीसगढ़ के यषस्वी मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समक्ष नए चैड़े पुल की मांग की थी जिसकी सौगात अब क्षेत्रवासियों को जल्द ही मिलने वाली है।

00  बाढ़ का असर भी नहीं

नए आमनेर पुल निर्माण के बाद अब बाढ़ के दौरान मार्ग बंद होने की दिक्कत पूरी तरह खत्म हो जाएगी पुल की ऊंचाई और लंबाई में काफी सावधानी बरती गई ळे पुल की ऊंचाई के साथ राजनांदगांव-कवर्धा मार्ग के साथ दुर्ग मार्ग के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्था बनाई गई है पुल में 15 मीटर के 10 स्पान तैयार किए गए हैं तो दूसरी और पी 1 से 5 तक खुली नीव रखी गई है पी 6 से ए2 तक पाइल फाउंडेशन भी पुल निर्माण के दौरान किया गया है जानकारी अनुसार बारिश पूर्व पुल आम आवाजाही के लिए प्रारंभ कर दी जाएगी पुल निर्माण के साथ ही राजनांदगांव की ओर 173 मीटर दुर्ग की ओर 100 मीटर,कवर्धा की ओर128 मीटर और मंडी परिसर की ओर जाने वाली 150 मीटर सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *