अमन चैन में बाधा पहुंचाने वाले सम्भावित व्यक्तियों को किया जायेगा पाबन्द-डीएम

जिले में नई परम्परा नही कायम होने दी जायेगी-एसपी

प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट

श्रावस्ती /इस माह से अगले माह तक तमाम तीज त्योहार आने वाले हैं जिसे सभी लोगों को हिलमिल का मनाना चाहिए और कोई भी नई परम्परा नही अपनाना चाहिए जिससे शान्तिभंग की आशंका हो। पूर्व अनुभव के आधार पर त्योहारों के दौरान अमन चैन में बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों को पहले से ही चिन्हित करके पाबंद कर दिया जाये ताकि त्योहारों को आपसी भाई चारा के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। आगामी होली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सड़क एवं विद्युत व्यवस्था को पहले से ही दुरूस्त कर लिया जाए ताकि होली मनाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पावे।

उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दी है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि कोई भी तीज त्योहार हो हिल-मिल कर मनाने पर उसका आनन्द बढ़ जाता है। इसलिए त्योहारो को हिल मिल कर मनाना चाहिए तथा कोई भी ऐसी परम्परा नही अपनाना चाहिए जिसमें अमन चैन में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना प्रबल हो। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है कि जिले में विद्युत लाइनो के जर्जर तारो को बदलवाने एवं ढीले तारों को टाइट कराने का निर्देश दिया है ताकि निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई में कोई दिक्कत न होने पावे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका भिनगा/नगर पंचायत इकौना के अधिशाषी अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के साथ ही त्योहार के दिन पेयजल व्यवस्था भी निर्वाध रूप से सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य हैं इसमें किसी भी प्रकार की लापवाही न की जाए। बैठक में आए सभी लोगों से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करने के साथ ही अपने आस पड़ोस के लोगों को भी इस महापर्व में शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए प्रेरित करने की भी अपील की।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लोगों से शान्ति एवं शौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की और यह भी कहा कि तीज त्योहार के समय जुलूसों के दौरान कुछ युवक भटक कर शान्ति में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं और अपने माता-पिता की बताये रास्तों पर भी नही चलते हैं जिससे अमन चैन में बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना हो जाती है इस बार ऐसे सम्भावित असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण कर उन्हे सही रास्ता पर चलने के लिए पुलिस उन्हे सबक जरूर देगी। उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियो को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में अभी से चक्रमण करना शुरू करदें गांव के निरीक्षण के दौरान होलिका दहन समिति अध्यक्ष/ग्राम प्रधानों/लेखपाल/सचिव के साथ देखलें यदि कही समस्या पाई जाती है तो उसका निराकरण भी कर दें और सभी थानाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जिले का यदि कोई भी व्यक्ति अमन चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ बेझिझक विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चत की जाए।कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्षगण, जिला पंचायतराज अधिकारी, सहित दोनो समुदायों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *