प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण संजय कुमार सिंह ने बताया है। कि नगर पालिका परिषद भिनगा में निर्मित 24 आसरा आवासों एवं नगर पंचायत इकौना में निर्मित 36 आसरा आवसों के आवंटन हेतु जनपद के नगरीय क्षेत्र के निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुसार लाभर्थियों के पात्रता के जाँच की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। आसरा योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों में से दिनांक- 28 फरवरी, 2019 को समय 11ः00 बजे पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट सभागार, श्रावस्ती में लाटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया जायेगा।