नई दिल्ली : सीबीआई विवाद के केंद्र में रहे आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना में से आलोक वर्मा को बर्खास्त किये जाने के बाद अब मोदी सरकार ने राकेश अस्थाना का तबादला कर दिया गया है। स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना समेत एजेंसी के चार बड़े अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया है।
केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अपने एक आदेश में अस्थाना समेत चार अधिकारियों का सीबीआई में कार्यकाल घटा दिया है, जिससे इनके एजेंसी से बाहर जाने का रास्ता साफ हो गया है।
अस्थाना के अलावा जिन तीन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें अरुण कुमार शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा और जयंत जे नैकनावरे के नाम शामिल हैं। बता दें कि अस्थाना वही अधिकारी हैं, जिनसे हुए विवाद की वजह से सीबीआई निदेशक रहे आलोक वर्मा की हाल ही में कुर्सी चली गई।