चन्दौली (चकिया) : विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वाधान में ओम रेस्टोरेंट लान में किशोरियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक सुश्री जूही श्रीवास्तव के द्वारा बाल विवाह तथा मानव व्यापार बाजार मूवी दिखाई गई तथा किशोरियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई तथा किशोरियों ने खुद की सुरक्षा हेतु क्या करना चाहिए इसकी जानकारी जिसमें हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 घरेलू हिंसा के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी। जिसमे 5 गांव की 30 किशोरियों ने सहभागिता की।इस अवसर पर विनीता,चंदा,सुनीता,शकुंतला, सविता, देवेंद्र कुमार, प्रभात यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।
