आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए अलर्ट मोड पर प्रशासन, हटाई प्रचार सामग्री

राजेश पाल की रिपोर्ट :

अमेठी : रविवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद चुनाव आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु क्षेत्र में प्रशासनिक अमला ने क्षेत्र में चौराहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग व दीवारों पर अंकित प्रचार सामग्री को तेजी से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके तहत पुलिस प्रशासन ने चौराहों एवं दीवारों पर लगी होर्डिग को हटवाया व लोगों से चुनाव तक इस प्रकार की किसी भी होर्डिंग को न लगाने की अपील की।

इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी सरला गौतम ने समस्त सफाई कर्मियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें अपने अपने क्षेत्रों में किसी भी राजनीतिक दल की लगी हुई प्रचार सामग्री को हटाने व दीवारों पर अंकित की हुई चुनाव प्रचार सामग्री को मिटाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा अनुरूप चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन अक्षरसा किया जाएगा। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों से क्षेत्र में टहल कर प्रचार सामग्री को नष्ट करने के निर्देश दिए।

वहीँ थाना मुख्यालय व विकास खंड मुख्यालय पर अलग अलग आदर्श आचार संघिता का कड़ाई से पालन करने के लिए बैठकें भी आयोजित की गई। बैठकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की ऐसी कार्य न की जाए जिससे आम जनता को परेशानी हो और मतदान प्रभावित हो। प्रशासन की ओर से यह निर्देश दिया गया है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *