मतदाताओं को डराने धमकाने वाले सम्भावित व्यक्तियों को चिन्हित कर भेजा जाए जेल-डीआईजी
प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को भयमुक्त वातावरण में चुनाव निष्पक्ष, निर्विघ्न, परदर्शी एंव सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए, यदि कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को डराकर, धमकाकर एंव लालच देकर किसी पार्टी विशेष प्रत्याशी को मत देने के लिए कहता है तो ऐसे सम्भावित दबंग व्यक्तियों एंव अराजक तत्वों को गोपनीय ढंग से सूचीबद्ध कर लिया जाए तथा विधिक कार्यवायी सुनिश्चित करें ताकि सम्बन्धित क्षेत्रो में मतदान भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके। मतदाताओं जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम में और तेजी लायी जाय ताकि जिले के शतप्रतिशत मतदाता जागरूक होकर आगामी 12 मई, 2019 को होने वाले लोकतन्त्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता निभा सके।उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव से सम्बन्धित की गई तैयारी की गहन समीक्षा करने के दौरान देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि जिले के हर मतदाताओं को शत-प्रतिशत जागरूक कर दिया जाए ताकि इस लोकतंत्र के पर्व में वे अपनी शत-प्रतिशत सह भागिता निभा सके। जिले के सभी मतदेय बूथों पर जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा व्यापक निरीक्षण करके यह देखा जाए कि मूल भूत सुविधाओं में कोई कमी तो नही है वे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि मतदान दिवस के पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा सके। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान बूथों पर बुजुर्गो को मतदान के लिए लाइन में लगकर इंतजार न करना पडे इसलिए आयोग ने उनके बैठने के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की है इसलिए आयोग के आदेशानुसार जिले के सभी मतदान बूथों पर लाइट, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही विकलाग मतदाताओं हेतु रैम्प की भी व्यवस्था भी सुनिश्चित रखी जाए ताकि विकलांग मतदाताओ को वोट देने में कोई दिक्कत न होने पावे। इस दौरान आयुक्त ने ए0आर0टी0ओ0 एंव जिला पूर्ति अधिकारी से जिले में उपलब्ध हल्के वाहन, मध्यम वाहन एंव भारी वाहन के बारे में जानकारी ली तथा पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ आयुक्त ने कर्मचारियों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रथ एंव सरकारी एंव अर्द्धसरकारी कार्यालयों एंव शिक्षण संस्थाओं में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिले में फ्लांइग स्क्वाइड, स्टैटिक सर्विलांस एंव वीडियो निगरानी टीमो द्वारा पूरी चैकसी कर निगरानी की जा रही है और आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, अन्र्तराष्ट्रीय एंव बार्डर क्षेत्रों में विशेष निगरानी बरती जा रही है। इस अवसर पर देवीपाटन मण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह ने निर्देश दिया है कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहाॅ पर मतदाताओं को डरा, धमका कर मत देने के लिये किसी पार्टी विशेष की तरफ प्रेरित करने की सम्भावना हो तो उस क्षेत्र में ऐसे सम्भावित अराजक तत्वों,दबंग व्यक्तियों को पहले से ही चिहिन्त कर मतदान सम्पन्न होन तक जेल के सिकजों के पीछे भेज दिया जाय ताकि भय मुक्त वातावरण में समाज में खडे आखिरी पंक्ति व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समाज के शान्ति में खलल डालने वाले व्यक्तियों के प्रति शिथिलता कदापि न बरती जाय चाहे वह व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अराजक तत्वों पर कडी निगरानी रखने केे लिये टीमों का गठन किया है जो अपने-अपने क्षेत्रों मुस्तैदी से पैनी नजर रखे हुए है यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रलोभन देकर/डरा धमका कर किसी पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित करेगा तो उसे चिन्हित कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, उप जिलाधिकारीगण, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित चुनाव से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।