चन्दौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र के सम्भ्रान्त व सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग लगातार की जा रही है तथा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा थाना मुगलसराय पर समाज संगठन के लोगों के साथ बैठक की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ये स्वयं सेवी सामाजिक संगठन के लोग जनपद के विभिन्न होलिका दहन वाले स्थानों पर वालेंटियर के रूप में उपस्थित रहेंगे और सहयोग करेंगे।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पूरे जनपद वासियों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी गयी साथ ही उन्होंने पूरे जनपद वासियों से हर्षोल्लास पूर्वक भाईचारे के रूप में त्यौहार को मानने की अपील की उन्होंने कहा कि किसी के ऊपर उसकी इच्छा के विपरीत रंग या फिर अन्य किसी प्रकार का कोई चीज न डाली जाए, त्यौहार हमें खुशियां बांटने का अवसर देती हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वास्तविक रूप से हम अपनें त्यौहार को किस रूप में मना रहे हैं। सभी जनपद वासियों से मेरी अपील है कि वो किसी तरह के मादक पदार्थों का सेवन न करें, हुडदंग न करें, किसी प्रकार का अमानवीय कृत्य न करें ऐसे हर किसी शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेग, खुशियां आप अपनें परिवार व मित्रों के साथ रहकर ही बांट सकते हैं। पुलिस हर जगह वर्दी व सादे दोनों में तैनात रहेगी। विभिन्न जगहों पर लोगों के द्वारा तमाम कार्यक्रम व बारात आदि निकाले जातें है ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन कर्ता की जिम्मेदारी होगी कि उस स्थान व कार्यक्रम में कोई ऐसा कार्य न हो जिससे किसी को कोई समस्या हो या फिर माहौल खराब हो। किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये तथा किसी भी प्रकार की अफवाह से बचा जाय। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर भी पुलिस की पैनी नजर लगातार बनी है किसी के द्वारा कोई गलत/झूठी सूचना अथवा किसी प्रकार का अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुझे विश्वास है कि हर जनपदवासी रंगों के त्यौहार होली पर सौहार्द व भाईचारे की एक अनोखी मिसाल पेस करेगें।