बस्ती : चोरी के सामान सहित एक शातिर चोर गिरफ्तार

संदीप पांडे की रिपोर्ट :

बस्ती : जनपद की परशुरामपुर पुलिस ने गौशाला तिराहे के पास एक शातिर चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी संख्या में मोबाइल लैपटॉप बिजली के तार व नकदी बरामद किया गया है। पकड़ा गया चोर जिले के साथ ही गोंडा जनपद मे भी वांछित है। उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज है।

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी कलवारी अरविंद कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर पंकज गुप्ता की टीम ने उप निरीक्षक राजीव सिंह के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना के आधार पर गौशाला तिराहे के पास चेकिंग लगाई चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे एक युवक को रोककर पूछताछ की गई तो उसकी पहचान कुलदीप यादव पुत्र राम चरण निवासी गुरुशरण पुर तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज जिला गोंडा के रूप में हुई।

पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला वह शातिर चोर है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर विभिन्न इलेक्ट्रिक की दुकानों से चोरी किए गए सामानों की बरामदगी की है पूछताछ में पकड़े गए कुलदीप यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ आए दिन चोरियां करता है। उसका एक साथी शिवपूजन चोरी के मामले में ही जेल में बंद है। वह भी अभी बीते दिनों गोंडा से चोरी की वारदात में शामिल होने के बाद पकड़ा गया था। जमानत पर छूटा है।

आरोपी ने बताया कि सामानों को चुराकर इकट्ठा करता है और आसपास के जनपदों के अलावा नेपाल में ले जाकर इसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब के दामों में बेच दिया जाता है। परशुरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार चोर कुलदीप यादव के विरुद्ध धारा 380 457,411 भादवी के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष परशुरामपुर पंकज गुप्ता के साथ ही उप निरीक्षक राजीव सिंह उप निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक संजय कुमार यादव हेड कांस्टेबल आत्मा सिंह कांस्टेबल पंकज का ही शामिल रहे।

पुलिस ने इन सामानों को किया बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आए चोर कुलदीप यादव पुत्र चने उर्फ राम चरण निवासी गुरु शरणपुर तुलसीपुर माझा थाना नवाबगंज जिला गोंडा की निशानदेही पर 19 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के मोबाइल एक लैपटॉप 1 एचपी का चार्जर एक एलइडी टीवी पैशन प्रो मोटरसाइकिल 6 बंडल बिजली के तार 1 जोड़ी पायल मोबाइल की बैटरी और चार्जर रिचार्ज कूपन ₹6200 नकद के साथ भारी मात्रा में चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण बरामद किया है।

आधा दर्जन मामलों में वांछित है पकड़ा गया चोर

परशुरामपुर पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर कुलदीप यादव ने बस्ती जनपद के अलावा गोंडा जनपद में भी कई संगीन चोरियां की है उसके विरोध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं । वर्ष 2018 मे बस्ती जिले की रुधौली पुलिस ने धारा 380 457 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया है इसी वर्ष हरैया थाने में आरोपी के दो मुकदमे दर्ज किए गए एक मुकदमे में उसके विरूद्घ धारा 380 411 की कार्यवाही हुई है तो दूसरे में धारा 380 457 411 का मुकदमा दर्ज है गोंडा जनपद के नवाबगंज की पुलिस ने कुलदीप यादव के विरुद्ध धारा 380 457 411 आईपीसी मे अभियोग पंजीकृत हुआ हैं वर्ष 2017 में गोंडा जनपद की नवाबगंज पुलिस ने कुलदीप यादव पर धारा 379 411 आईपीसी में कार्यवाही की है गोंडा की कटरा पुलिस ने चोरी के मामले में इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रखा है कर रखा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *