उन्नाव रेप केस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का कड़ा रूख, योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल

इलाहाबाद : उन्नाव के उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उनके समर्थकों पर लगे गैंगरेप मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहाँ एक तरफ योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है, वहीँ अब इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी योगी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है और कई तीखे सवाल पूछे हैं।

बता दें कि कोर्ट ने उन्नाव रेप मामले का खुद से संज्ञान लिया था, जिसपर आज कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से पूछा कि आखिर क्यों अभी तक आरोपी विधायको को गिरफ्तार नहीं किया गया। कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से लंच के बाद इसपर जवाब मांगा है। इससे पहले उन्नाव रेप मामले की जांच के लिए योगी सरकार ने एसआईटी का गठन किया था, लेकिन आरोपी भाजपा विधायक से पुलिस ने गिरफ्तारी तो दूर पूछताछ तक नहीं की थी।

इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया, साथ ही तीन अधिकारियों को इस मामले में लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया है। काफी दबाव के बीच आज कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उनके खिलाफ तमाम आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *