विजय हजारे ट्रॉफी Day 10: हरियाणा, बड़ौदा, रेलवे, आंध्रा, गोआ, तमिलनाडु, हैदराबाद, झारखंड और सौराष्ट्र ने जीते अपने मुकाबले, देखिये मैच रिपोर्ट


विजय हजारे ट्रॉफी के दसवें दिन 9 मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला असम और हरियाणा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 9 विकेट पर 323 रन बनाए। जवाब में असम की टीम 50 ओवरों में 6 विकेट पर 237 रन ही बना सकी। इस तरह मुकाबला हरियाणा ने 86 रन से जीता। दूसरा मुकाबला बड़ौदा और उड़ीसा के बीच था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में उड़ीसा की टीम 46.4 ओवर में 260 रन पर सिमट गई और मुकाबला बड़ौदा ने 57 रन से जीता। दिन के तीसरे मुकाबले में पंजाब और रेलवे की टीम आमने-सामने थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए मनन वोहरा ने 143 रन की पारी खेली और पंजाब ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 280 रन बनाए। जवाब में रेलवे की टीम ने 49.4 ओवरों में 6 विकेट पर 283 रन बना लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला 4 विकेट से जीता। दिन का चौथा मुकाबला आंध्रा और मुंबई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। ओपनर श्रीकर भारत ने 105 रन की शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान हनुमा विहारी ने भी 118 गेंदों पर 169 रन बनाए। इस तरह आंध्रा की टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 344 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 315 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सिद्धेश ने 118 रन बनाए लेकिन आखिरकार मुंबई को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पांचवा मुकाबला गोवा और गुजरात के बीच था। इस कड़े मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 10 विकेट पर 227 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा के लिए कप्तान सगुन कामत ने नॉटआउट 110 रन की पारी खेली। इस तरह गोवा ने 48.3 ओवरों में 9 विकेट पर 228 रन बना मुकाबला 1 विकेट से जीता। दिन का छठा मुकाबला राजस्थान और तमिलनाडु के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 38.2 ओवरों में 10 विकेट पर 141 रन बनाए। जिसे तमिलनाडु की टीम ने 23.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 143 रन बना हासिल किया और मुकाबला 7 विकेट से जीता। सातवां मुकाबला छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 280 रन बनाए। जवाब में छत्तीसगढ़ की पूरी टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे 44.3 ओवरों में 196 रन पर सिमट गई और मुकाबला हैदराबाद ने 84 रन से जीता। दिन के आठवें मुकाबले में जम्मू और कश्मीर की टीम का सामना झारखंड से था। जहां झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में जम्मू और कश्मीर की टीम 40 ओवरों में 199 रन पर सिमट गई और मुकाबला झारखंड ने 97 रन से जीता। दिन का आखिरी और नौंवा मुकाबला सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की पूरी टीम 40.5 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को सौराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 34 ओवरों में 2 विकेट पर 161 रन बना हासिल किया। इस तरह ये मुकाबला 8 विकेट से सौराष्ट्र ने जीता।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Ganesh Satish,Ambati Rayudu,Akshay Wakhare,Ravikumar Thakur,Ravi Jangid,Jitesh Sharma,MS Dhoni,Saurabh Tiwary,Ishank Jaggi,Varun Aaron,Shahbaz Nadeem,Rahul Shukla,Kumar Deobrat,Monu Kumar,Ishan Kishan,Kaushal Singh,Jharkhand vs Vidarbha,Vijay Hazare Trophy 2018,Vijay Hazare Trophy,highlights,dhoni

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *