रणजी ट्रॉफी 2017-18 : मुंबई को पारी और 20 रन से हरा कनार्टक सेमीफइनल में, आज विदर्भ से होगा मुकाबला, देखिये मैच रिपोर्ट


रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के खेले जा रहे है। जहां चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने मुंबई को पारी और 20 रन से करारी शिकस्त दी। चौथे ही दिन इस मैच को जीत कर कर्नाटक ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो वह 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई। तो आइए जानते हैं नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहली पारी में ही मुंबई की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शुरूआती खेल में ही मुंबई ने 74 रन पर 7 विकेट गवां दिए। कुछ ही देर बाद 103 रन के स्कोर पर मुंबई का नौवां विकेट गिरा। हालांकि इसके बाद धवल कुलकर्णी ने 75 रन की पारी खेल आखिरी विकेट के लिए 70 रन जोड़े वही अखिल हेरवादकर ने भी 32 रन बनाए। इस तरह मुंबई की पहली पारी 173 रन पर खत्म हुई। मुंबई की पारी को समेटने में सबसे बड़ा योगदान रहा कर्नाटक के कप्तान विनय कुमार का जिन्होंने तीसरे ही ओवर में हैट्रिक लगाया और कुल 6 विकेट झटके। जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम ने अच्छी शुरुआत की ओपनर रवि कुमार ने 40 और मयंक अग्रवाल ने 78 रन बनाए। मीर कुनेन ने भी 50 रन बनाएं। इसके बाद श्रेयास गोपाल ने शानदार शतक लगाया। श्रेयास अपनी इस नॉट आउट 150 रन की पारी में 11 चौके लगाए। विकेटकीपर गौतम ने भी 79 रन की पारी खेली। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रीनाथ अरविंद ने सिर्फ 41 गेंदों पर 51 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस तरह कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 570 रन बनाए और 397 रनों की बढ़त बनाई। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी मुंबई की शुरुआत खराब रही हालांकि इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। लेकिन मुंबई की हर को टाल नहीं सके सूर्यकुमार यादव के अलावा आकाश प्रकार ने 65 और शिवम दुबे ने 71 रन की परिया खेली। इस तरह चौथे दिन मुंबई की दूसरी पारी 377 रन पर सिमट गई और उसे एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के लिए दूसरी पारी में कृष्णाअप्पा गौथम ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके। पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटक मुंबई को बैकफुट पर लाने वाले विनय कुमार “मैन-ऑफ-द-मैच” बने।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram, ranji team,delhi ranji team,karnatak ranji team,mumbai ranji team,Ranji Trophy,Ranji Trophy 2017,Ranji Round up,QuarterFinal,Karnataka vs Mumbai,cricket,Domestic Cricket,Prithvi Shaw,Jay Gokul Bista,Akhil Herwadkar,Suryakumar Yadav,Mayank Agarwal,Karun Nair,Ravikumar Samarth,Mir Kaunain Abbas,Sreenath Aravind,Vinay Kumar, Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *