रणजी ट्रॉफी 2017-18 : मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हरा दिल्ली सेमीफइनल में, फाइनल के लिए आज बंगाल से होगी भिड़ंत, देखिये मैच रिपोर्ट


रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जहां उसका मुकाबला बंगाल से होगा। जबकि पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला मौजूदा रणजी चैंपियन गुजरात और बंगाल के बीच खेला गया जो ड्रा के साथ खत्म हुआ। वही तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने केरल को 412 रनों के बड़े अंतर से हराया। तो आइये जानते है दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। पहले दिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम के लिए ओपनर अंकित डेन ने 59 रन की पारी खेली। नमन ओझा ने भी 49 रन बनाए। वही हरप्रीत सिंह ने नॉट आउट 107 रनों की शतकीय पारी खेली। हरप्रीत ने अपने इस पारी में 15 चौके जड़े। इस तरह मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 338 रन बनाए। जवाब में उतरी दिल्ली की टीम के बल्लेबाजो ने बेहतरीन खेल दिखाया। कुणाल चंदेला ने 81 और ध्रुव शौर्य ने 78 रनों की परिया खेली। वही हिम्मत सिंह ने 71 और कप्तान ऋषभ पंत ने 49 रन बनाए। इस तरह दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 405 रन बनाए और मध्यप्रदेश पर 67 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे मध्य प्रदेश के बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। पुनीत और हरप्रीत के अलावा मध्यप्रदेश का कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका। पुनीत ने 60 रन बनाये वही हरप्रीत सिंह ने भी 78 रन की पारी खेली। इस तरह मध्य प्रदेश अपनी दूसरी पारी में 283 रन पर ऑल आउट हुई और दिल्ली जैसी टीम के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की गौतम गंभीर और कुणाल चंदेला ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। कुणाल चंदेला ने 57 रन बनाए वही गौतम गंभीर ने 9 चौके और 1 छक्के के साथ 95 रनों की पारी खेली। वही ध्रुव शौर्य 46 और नीतीश राणा 6 रन बना नॉटआउट रहे। इस तरह दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 217 रन बना लक्ष्य हासिल किया। मध्य प्रदेश के लिए ईश्वर पांडे और मिहिर हिरवानी ने एक-एक विकेट चटकाए। पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले हरप्रीत सिंह “मैन-ऑफ-द-मैच” बने।

Tags:
indian games,popular in india,KAT Media,Khel Sangram,Delhi vs Madhya Pradesh,Highlights,Himmat Singh,Gautam Gambhir,Nitish Rana,Rishabh Pant,Ishwar Pandey,Harpreet Singh,Naman Ojha,2nd Quarter-Final,Ranji Trophy 2017-18,Ranji Trophy finals,Ranji Trophy,Delhi won, Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *