बिहार शरीफ नालंदा :कतरीसराय(नालंदा) माल महराज के मिर्जा खेले होली वाले कहावत

बिहार शरीफ नालंदा से मोहम्मद आफताब की रिपोर्ट :  

कतरीसराय(नालंदा) माल महराज के मिर्जा खेले होली । वाले कहावत को सच साबित करने वाले पंचायत सचिव रामजी प्रसाद को पैतृक गांव से गिरफ्तार किया कतरीसराय पुलिस प्रप्त समाचार के अनुसार काण्ड संख्या 260/16 के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कतरीसराय थाना से थानाध्यक्ष आलोक कुमार एएसआई दिलीप कुमार व तेलहाडा़ थानाध्यक्ष रिषिकेश के सहयोग से गिरफ्तार किया गया । उक्त केस के नाम जद अभियुक्त  नालंदा जिले के तेलहाड़ा निवासी पंचायत सचिव रामजी प्रसाद को  घर से गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया  कि उक्त पंचायत सचिव । ने वित्तीय वर्ष   2012 / 13  2013 /14 में  वृद्धा पेंशन वितरण के लिए अग्रिम राशि के रूप में । प्रखंड नजारत से कतरी पंचायत के बीस लाख चौहतर हजार नौ सौ रूपये । तथा बिलारी पंचायत के बीस लाख संतावन हजार एक सौ रुपये । वही कटौना पंचायत के तिस लाख बेरासी हजार पांच सौ रुपये । कुल बहत्तर लाख चौदह हजार पांच सौ रुपए  गबन किया गया है । उक्त व्यक्ति  तीनों पंचायत के पंचायत सचिव था । नजारत से तीनों पंचायत के वृद्धा पेंशन । वितरण के लिए राशि का निकसी किया गया । किन्तु तीनो पंचायत के लाभुकों के बिच राशि का  वितरण नही किये गये है । उस समय के बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी  आरोपी बहुत दिन से फरार चल रहा था | विभागीय स्तर पर पत्र तथा  कार्रवाई कि गई थी बताते चले कि उक्त पंचायत सचिव इसके पूर्व में । सरमेरा प्रखंड में कार्यरत थे । उस प्रखंड में भी वहां के बीडीओ द्वारा । लगभग अस्सी लाख सड़सठ हजार रुपए गबन करने का । प्राथमिकी वहां के थाने में दर्ज कराए गए है ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *