सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा, दिया देशभक्ति का संदेश

सहारनपुर : 72वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ है। जगह जगह तिरंगा लहराया जा रहा है और देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे है। इस मौके पर यूपी के सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद में तिरंगा लहराया गया। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान गाकर प्रेरक संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिले के मदरसों में भी ध्वजारोहण किया गया।



इस दौरान उलेमा ने तलबाओं को स्वतंत्रता दिवस की अहमियत ओर मुल्क की आजादी में उलमा-ए-कराम की कुर्बानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। हिंदुस्तान की आजादी में देश के लाखों मुसलमानों के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। विभिन्न मदरसों में दारुल उलूम और वक्फ दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद महमान-ए-खसुसी के तौर पर शामिल हुए।



सभी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। आपको बता दें कि इस संस्था के 1982 मौलाना असद मदनी समर्थकों के हाथों में प्रबंधन बागडोर आने के बाद पहली बार साल 2017 में संस्था की प्राचीर पर झंडा फहराया गया था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *