राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
लखनऊ मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बुद्ववार को बङी सफलता हाथ लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिसेंडी चौराहे से 5हजार के ईनामी शातिर गौमांस तस्कर सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अवैध तमंचे,तीन जिंदा कारतूस व गौकंशी करने में प्रयक्त दो छुरी व बाँके बरामद किये है।पकङे गये तस्करो ने मोहनलालगंज,निगोहाँ,गोसाईगंज,बन्थरा सहित उन्नाव जनपद के मौराँवा थाना क्षेत्रो में दर्जनो गौकंशी की घटनाओ को अजांम देकर काफी सख्या से पुलिस की नाक में दम कर रखा था।पुलिस ने चारो तस्करो के विरूद्व गौवध निवारण अधिनियम के पूर्व में दर्ज मुकदमो सहित आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।मोहनलालगंज इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने जानकारी देते बताया बुद्ववार की सुबह मुखबिर ने गौकंशी के शातिर चार अपराधियों के सिसेंडी-मौरावा तिराहे पर किसी गौकंशी की घटना को अजांम देने की योजना बनाये जाने की सूचना दी जिसके बाद तत्काल सब इस्पेक्टंर मुन्नालाल,सचिन कुमार सिहं सहित पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी कर एक पाँच हजार के शातिर ईनामी गौमांस तस्कर गुलाम नबी सहित उसके साथी बदरे आलम निवासी पटे बाजार,हुसैनी निवासी मछुरिया थाना मौरावा, जनपद उन्नाव व फजले हक निवासी पीट बटावन थाना कोतवाली नगर ,जनपद को मौके से गिरफ्तार कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो 12बोर के अवैध देशी तंमचे व दो जिन्दा कारतूस,एक 315बोर का अवैध तंमचा व एक जिंदा कारतूस सहित गौवंशीय पशुओ को वध करने में प्रयुक्त होने वाले दो बांके व दो छुरी बरामद की है।पकङे गये शातिर गौमाँस तस्कर शमीम के विरूद्व सात,फजले हक के विरूद्व ग्यारह,हुसैनी के विरूद्व दस ,बदरे आलम के विरूद्व चार मोहनलालगंज, गोसाईगंज,निगोहाँ,बन्थरा सहित उन्नाव जनपद के मौरांवा थानो में गौकंशी के दर्ज मुकदमो में वांछित होने के साथ ही बीते काफी समय से लखनऊ-उन्नाव जनपदो की पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पुलिस ने पकङे गये आरोपियो के विरूद्व पूर्व में दर्ज गोवध निवारण अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।