सोनभद्र : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 4 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 39 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : नवागत पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में शाहगंज चौकी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिला की गयी कर्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चौकी पुलिस ने 4, नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।



नशा तस्करों एवं अपराधियों के विरुद्ध चले अभियान की कड़ी में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण में दिनांक 4, सितम्बर 2018 को थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत मु0अ0स032/18 धारा 379/411 भादवि0 में वांछित चल रहे, अभियुक्त अंजनी गौड़ पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बेलाटांड़ थाना शाहगंज सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जामा तलाशी ली गई। तो उसके कब्जे से 09 ग्राम नाजायज हेरोईन पाई गयी तथा अभियुक्त अंजनी द्वारा बताये गए अन्य 3 और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 12 ग्राम, 10 ग्राम, 08ग्राम कुल 39 ग्राम नाजायज हेरोईन के साथ हिनौती मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जब्त किये गए हेरोईन की कीमत 46,800 रूपये आंकी गई है।


  1. अंजनी गोड़ पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम बेलाटांड़ थाना शाहगंज के कब्जे से 9 ग्राम हेरोईन बरामद
  2. प्रमोद मौर्या पुत्र देवेन्द्र सिंह मौर्या नि0 ग्राम हिनौती,थाना शाहगंज के कब्जे से 12 ग्राम हेरोईन बरामद
  3. विकास मौर्या पुत्र नि0 ग्राम बेलाटांड़,थाना शाहगंज के कब्जे से10 ग्राम हेरोईन बरामद
  4. सुजीत कुमार पटेल पुत्र राजबली सिंह नि0 ग्राम जमगाई थाना शाहगंज के कब्जे से 08 ग्राम हेरोईन बरामद साथ ही एक अदद इलेक्ट्रानिक तौल मशीन

बतातें चलें कि हेरोईन तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मियों की टीम की अगुवाई जिले के तेजतर्रार पूर्व में राबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज रहे मो0 अरशद खान ने की, जिन्होंने बड़े बड़े तस्करों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज कर तस्करों में दहशत पैदा करने व कानून का मान रखने में कोई कोताही नहीं।



मुख्य रूप से पुलिस चौकी इंचार्ज शाहगंज मो0 अरशद खान ने शाहगंज क्षेत्र में कानून का राज कायम करने में यहां भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में कार्यवाही की। अपने इस कार्यवाही से उन्होंने क्षेत्रवासियों में एक नया सन्देश देने का कार्य किया है कि क्षेत्र में अपराधी किस्म के लोगों की खैर नहीं, वह चाहे कितना भी रसूक वाला अपराधी ही क्यों ना हो। अवैध कार्य व् अपराधिक घटनाओं उसकी संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शाहगंज चौकी इंचार्ज के इस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। उक्त कारर्वाई टीम में उपनिरीक्षक साहिद यादव थाना शाहगंज, का0 उमाशंकर सिंह चौकी शाहगंज, का0जनमेजय कुशवाहा चौकी शाहगंज, का0 अलोक पाण्डेय चौकी शाहगंज शामिल रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *