38वीं वाहिनी आई.टी.बी.पी. के पहल से 125वन किशोरों को सीपेट के माध्यम से मिला रोजगार

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

 

*अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़* आई.टी.बी.पी., क्षे0मु0 ANO बैग्लुरू के उप महानिरीक्षक श्री अशोक कुमार नेगी के मार्गदर्शन एवं 38वीं वाहिनी के सेनानी श्री नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 38वीं वाहिनीे द्वारा अपने कार्यक्षेत्र जिला-राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार वन किशोरो को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनके जीवन शैली एवं मनोदशा में सुधार लाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास के अन्तर्गत सैन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक इंजीनिरिंग एण्ड टैक्नोलोजी CIPET, RAIPUR में वर्ष-2017 चलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायिक पाठ्य्क्रमों में राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित अति दूर्गम क्षेत्रों से 188 पुरूष एवं 96 महिला, कुल-284 वन किशोरो ने नामांकन करवाया तथा उपरोक्त 284 में से 103 पुरूष एवं 22 महिला, कुल-125 वन किशोरो ने अपना पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया एवं देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त किया। इनमें विभिन्न जाति वर्ग यथा अनुसूचित जनजाति के 81, अनुसूचित जाति के 9 एवं अन्य पिछड़े जाति वर्ग के 35 वन किशोर शामिल है।

 

इन 125 वन किशोरों को विभिन्न प्रतिष्ठानों यथा ए.बी.एस. इलेक्ट्रोप्लेटर प्रा.लि. पुणे, प्राईमा प्रा.लि. पुणे, पाॅइन्टेक पेन्स एंड एनर्जी प्रा.लि. बैंगलूरू, अभिजीत इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. नासिक एवं पुणे, म्युचुअल इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. पुणे, टाटा आॅटोकाॅम्प सिस्टम प्रा.लि. पुणे, शीला इण्डस्ट्रीज, रायपुर, लूकस टी.वी.एस. लिमिटेड, पुणे, रौंच पाॅलिमर प्रा.लि. पुणे, मिलटेक इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. पुणे, बी.एस.ए. काॅर्पाेरेशन लि. पुणे, विलो पाॅलिमर प्रा.लि. पुणे, टेक्समो इण्डस्ट्रीज, कोयम्बटूर, आस्था प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज, भिलाई, आॅटोक्रेट इंजिनियरिंग प्रा.लि. बैंगलूरू, टी.ई. कनेक्टीविटी इण्डिया प्रा.लि. पुणे, प्लास्ट टेक्नोलाॅजी, पुणे, सनसेरा इंजिनियरिंग प्रा.लि. पुणे एवं जय भवानी माता इण्डस्ट्रीज, पुणे इत्यादि में 10,000 से 12,000 रूपये प्रतिमाह वेतन में रोजगार प्राप्त हुआ है, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति, जीवनशैली एवं सोच-विचार में सुधार परिलक्षित हुआ है, जो कि समाज के अन्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है।

 

वाहिनी द्वारा यह प्रयास वर्ष 2017 में प्रारम्भ किया गया था। वाहिनीे ने अपने कार्यक्षत्र में दूरस्थ इलाकों तक पहॅुचकर स्थानीय जनता से सम्पर्क स्थापित किया तथा शिक्षित बेरोजगार युवा युवतियों को CSSD के अन्तर्गत CIPET RAIPUR में चलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामंाकन की प्रक्रिया तथा पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरान्त रोजगार की गारन्टी के बारे में अवगत कराया तथा उनको CIPET रायपुर के नामांकन के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार वाहिनी के पहल एवं प्रयासो से जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद प्रभावित दुर्गम क्षेत्रो मे नक्सलियों के विरूद्व लडाई के साथ साथ स्थानीय जनता के साथ सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित हो सका है जिससे  जनता में सुरक्षा की भावना एंव विश्वास बढ़ा है एवं जनता की विचारधारा में परिवर्तन हुआ हैं। वाहिनी के प्रयासो से इन वन किशोरों ने उचित मार्गदर्शन पाकर स्वंय को नक्सलवाद की ओर से बचाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल कर लिया हैं। विभिन्न प्रतिष्ठानो में रोजगार गारन्टी मिलने पर इनकी आर्थिक स्थिति एंव जीवन शैली में भी सुधार परिलक्षित हुआ। इसलिए स्थानीय जनता द्वारा वाहिनीं की इस पहल एवं प्रयास की सराहना की जा रही है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *