चन्दौली मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बीती रात महावलपुर स्थित एक चाय की दुकान के पास से दो शातिर हेरोइन तस्करों को 295ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ पकडने में सफलता पायी है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए दिये गये आदेश के क्रम में मुगलसराय कोतवाल व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मु०सलीम ग्राम बरैना थाना बरदह आजमगढ़ हाल पता फातमान गेट सिगरा वाराणसी तथा शहबाज खान निवासी घुंघरानी गली थाना चौक को हेराइन के साथ गिरफ्तार किया है।बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत तीस लाख आंकी गयी है।गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।
