झांसी : पुलिस को मिली बडी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो माफिया चोरी की बोलेरो और असला सहित गिरफ्तार

बालमुकुंद रायक्वार की रिपोर्ट :

झांसी : जनपद की एरच पुलिस ने दो शराब माफिया एवं बांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद चोरी की बोलेरो कार और अस्ला सहित गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झांसी एस एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन पर एरच थाना प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था के लिए एरच थाना क्षेत्र के खडैनी गांव में मय पुलिस फोर्स के साथ गस्त कर रहे थे कि अचानक मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि एक सफेद रंग की बोलेरो कार जो गुरसराय से एरच की तरह आ रही है, जिसमें कुछ बदमाश है और उसमें अस्ला भी हो सकते हैं।


सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भगवती मिश्रा उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र वाजपेयी, अजब सिंह एवं मय पुलिस फोर्स के गुरसराय एरच मार्ग पर खडैनी गांव के पास पठा तिराहे पर पहुंचे और पुलिस बल को दो भागों में विभाजित किया और एक पुलिस बल पठा रोड के सामने बने प्रतीक्षालय के बगल में छिप गया और दूसरा थाना प्रभारी के साथ पठा रोड पर स्थित बने हुए एक ढाबे के पीछे कुछ देर बाद एक सफेद रंग की बोलेरो कार आती दिखाई दी और मुखबिर द्वारा बताया गया कि यह वही बोलेरो कार है और मुखबिर बता कर चला गया।

उस बोलेरो कार को एस आई अजब सिंह और उनकी टीम द्वारा तेज आवाज लगाई गई और टार्चो की तेज रोशनी गाड़ी पर लगाई गई तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और गाड़ी पठा गांव की तरफ मोड़ दी। जहाँ थाना प्रभारी भगवती मिश्रा एक टीम के साथ खड़े हुए थे तो अपराधियों ने गाड़ी में तेजी से ब्रेक लगाये और गाड़ी से उतरकर भागने लगे। जैसे ही पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर तमंचो से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया गया।


पकड़े गए बदमाशों को बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया और जो बोलेरो गाड़ी पकड़ी गई उस गाड़ी के आगे MP 36 BB 1258 की प्लेट लगी हुई थी जिसके कागजात भी नहीं थे पकड़े गए अपराधियों ने अपने नाम कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र मान सिंह यादव निवासी फरीदा थाना गुरसराय झांसी और शैलेन्द्र सिंह पुत्र भवर सिंह निवासी तिलैथा कला थाना बरूआसागर झांसी बताये। पकड़े गए अपराधियों के पास से बोलेरो गाड़ी के अलावा एक एक तमंचा 315 बोर और पांच जिन्दा कारतूस बरामद हुए।


अपराधी पहले से ही कई केसों में बांछित है और उन पर गुरसराय, एरच, पूंछ एवं मोठ थानों में कई मामले पंजीकृत हैं। अभी कुछ समय पहले ही फरवरी महीने में अपराधी के खिलाफ शराब तस्करी में एरच थाने में मामला पंजीकृत किया गया था, जिसमें पुलिस ने कुलदीप सिंह उर्फ कल्लू फरीदा के अड्डे पर से 1075 पेटी अवैध शराब हरियाणा पंजाब लगभग 49200 क्वार्टर बरामद किए गए थे। यह अपराधी हरियाणा पंजाब और मध्य प्रदेश आदि राज्यों में शराब की तस्करी करते थे। मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एरच थाना प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा के साथ HCP राकेश चन्द्र वाजपेयी, एस आई अजब सिंह, कांस्टेबल निर्पेन्द्र सिंह, नरेंद्र बाबू, दीपेंद्र सिंह, कौशल किशोर आदि शामिल थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *