चंदौली : जमीन में छिपाई गई 17 हज़ार शराब की बोतल, पुलिस ने खुदाई करवा कर किया बरामद, 3 गिरफ्तार

बृजेश केशरी की रिपोर्ट

चन्दौली : नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी कला गांव के दक्षिण तरफ कमला बंधी के समीप अवैध रूप से कब्जा की गई आरक्षित वन भूमि में तस्करों द्वारा गाड़ कर रखी गई अवैध करीब 17 हज़ार शीशी बांबे स्पेशल व्हिस्की शराब को प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने पुलिस बल व सीआरपीएफ जवानों के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए खुदाई करा कर बरामद किया व संलिप्त 3 सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है, जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। पकड़ी गयी अवैध शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपये की आंकी गयी है।

इस बारे मे गुरुवार की शाम जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नक्सल नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज चन्द्प्रभा, विजयी यादव, एसआई धनंजय मिश्रा, कांस्टेबल ज्योति यादव, दिनेश कुमार, राजपाल, धनीश यादव ने सीआरपीएफ नौगढ़ कैंप के जवानों के साथ लौवारी कला गांव के दक्षिण तरफ कमला बंधी के समीप घेराबंदी करके अवैध रूप से कब्जा की गई आरक्षित वन भूमि में श्रमिकों से करीब 20 जगह गड्ढा खुदाई करवाया, जिसमें छिपा कर रखी गई अवैध बांबे व्हिस्की शराब 200 ML करीब 17 हज़ार शीशी बरामद किया गया है, जिसमें संलिप्त 3 सगे भाइयों मुन्नालाल कांता व शांता निवासी लौवारी कला को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध नौगढ थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *